द ग्रेट हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष में
(21 हजार सूर्यनमस्कार साधक 21 सूर्यनमस्कार के द्वारा करेंगे शिव जयंती का शुभारम्भ)
हर हर महादेव

सूर्यनमस्कार महायज्ञ

(Suryanamaskar Mahayagya) 

(19 फरवरी 21 सूर्यनमस्कार का दिव्य/शिव संकल्प )

 

 

  • कार्यक्रम की तिथि : 19 फरवरी 2023
  • कार्यक्रम का समय : प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 9:00 के मध्य
  • कार्यक्रम का स्थान : फेसबुक लाइव (योगा न्यूज़ 24 फेसबुक ग्रुप पर)
  • योगा न्यूज़ 24 फेसबुक ग्रुप लिंक : https://www.facebook.com/groups/838344579912184/?ref=share_group_link

कार्यक्रम का उद्देश्य

द ग्रेट हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष में हम सब मिलकर इस शिव जयंती पर सूर्य नमस्कार जैसी दिव्य यौगिक क्रिया के माध्यम से समूचे विश्व में प्राण ऊर्जा का संचार करते हुए सभी के सहयोग से विश्व को सूर्य नमस्कार के सामर्थ्य से सम्पूर्ण आरोग्य का भाव प्रज्वलित कर सके ऐसा परम पवित्र भाव है।

कार्यक्रम की रूपरेखा

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय योग महासंघ के तत्वावधान में  सूर्य नमस्कार महायज्ञ -23 योगा न्यूज़ 24 फेसबुक ग्रुप में लाइव के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आप अपना वीडियो बनाकर भी योगा न्यूज़ 24 फेसबुक ग्रुप पर अपलोड अथवा शेयर कर सकते हैं। जिससे कि अधिकाधिक जनमानस सूर्य नमस्कार महायज्ञ से जुड़कर सपरिवार लाभान्वित हो सके।
चूंकि इस प्रकार सूर्य नमस्कार का ऑनलाइन कार्यक्रम संपूर्ण विश्व में प्रथम बार होने जा रहा है। अतः हम सभी का पूर्ण प्रयास रहेगा की इस कार्यक्रम को विश्व इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए। जिसके लिए पर्याप्त संख्या बल होने पर "योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" में विश्व रिकॉर्ड के लिए इस कार्यक्रम का दावा प्रस्तुत किया जाएगा।

→ कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क रहेगा तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्तेक योग साधक को अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा सहभागी ई-प्रमाणपत्र दिया जायेगा |

हमारा यह कार्यक्रम विश्व रिकॉर्ड के लिए भी नामित होगा अतः 

कार्यक्रम से जुड़ने वाले प्रतिभागी यदि "दोनों  प्रमाण-पत्रों" की हार्ड कॉपी लेना चाहते हैं तो संस्था ने 300/- रुपए सहयोग राशि रखी है। जिसके अंतर्गत आपको दो प्रमाण पत्र (विश्व कीर्तिमान सहभागी प्रमाण-पत्र तथा अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा सहभागी प्रमाणपत्र) के साथ "सूर्यनमस्कार-एक दिव्य साधना" नाम की रंगीन पुस्तक डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर प्रेषित कर दी जाएगी ।

नि:शुल्क सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण - सूर्य नमस्कार महायज्ञ के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को जूम मीट के माध्यम से 17 फरवरी तक निशुल्क सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि आप सूर्य नमस्कार के कई आयामों को समझ पाएंगे और सूर्य नमस्कार की वास्तविक शक्ति से परिचित हो पाएंगे। यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से आपके जीवन में एक अद्भुत क्रांति लाएगा और जिस आरोग्य की कामना प्रत्येक मनुष्य को होती है, उस आरोग्य को आप निश्चित रूप से प्राप्त कर पाएंगे ऐसा हमारा दृढ़ विश्वास है।


चूंकि वर्ल्ड रिकॉर्ड में पार्टिसिपेंट करने का अपना एक अलग ही आनंद है और हम सब मिलकर संपूर्ण विश्व के सामने शिव जयंती के पावन पर्व पर समाज को सूर्य नमस्कार जैसी दिव्य यौगिक क्रिया से जोड़ते हुए अपने राष्ट्र के महानायकों के प्रति गौरव व देशभक्ति का भी एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। ऐसा हमारा पूर्ण व दृढ़ विश्वास है।

Registration Process Step By Step

Pay Contribution Fee through Paytm/Phonepay/Googlepay → Take a screenshot of receipt → Fill Registration Form →Upload screenshot of receipt at form →Click Submit Button

→ You pay contribution fee digitally through Phonepay, Paytm, Google Pay on 9509530609 Number or Direct in Account. 

→ Account Name  : ABYM YOGA BOOK OF RECORDS FOUNDATION | Account No. : 1213852240  |  IFSC : KKBK0003550  |  A/C Type : Current Account | Bank Name : Kotak Mahindra Bank Ltd.

Address : 148 - Superme Heights, Triveni Chauraha, Krishna Nagar Scheme, Gopalpura Bye Pass, Jaipur, Rajasthan, India.

 योगगुरु राकेश भारद्वाज (संस्थापक/अध्यक्ष)

अखिल भारतीय योग महासंघ (रजि.) जयपुर, राजस्थान।

♦ हेल्पलाइन नंबर : 9509530609 | 7014355168

→ Join whatsapp surya namaskar group

Mass Record Participation Form


Male   Female   Other